
हे भगवान ऐसी पत्नी किसी को ना दे पति की लाश पर जीजा से रंगरेलियां मनाती रही, लाश को घर में दबा दिया






हे भगवान ऐसी पत्नी किसी को ना दे पति की लाश पर जीजा से रंगरेलियां मनाती रही, लाश को घर में दबा दिया
बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले में एक महिला ने अपने जीजा के साथ मिलकर पति को तड़पा – तड़पाकर मार डाला। उसे घर में ही गाड़ डाला और वहीं वह रह रही है। दो साल हो गए, किसी को भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
जिले की सल्लोपाट थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला को गिरफ्तार किया, जिस पर पति की हत्या का आरोप है। सज्जनगढ़ थानाधिकारी की रिपोर्ट पर यह मामला दर्ज किया गया है। खास बात यह कि आरोपी महिला परम पत्नी अरविंद निवासी हेजामाल जिस घर में रह रही थी, उसी में दो साल पहले पति की हत्या कर उसे गाड़ दिया था।
किसी और के मर्डर में पुलिस पूछताछ कर रही थी तो खुलती चली गई परतेंज्
दरअसल कुछ दिन पहले सुनील नाम के युवक की हत्या का मामला थाने में दर्ज हुआ था। मृतक की बुआ परम कनिपा को भी उस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसे अदालत ने जेल भेज दिया। सुनील की हत्या में शामिल परम के जीजा अरथूना थाना क्षेत्र के भरड़ाजाल निवासी धनपाल को भी अरेस्ट किया गया। दोनों से सुनील की हत्या के मामले में पूछताछ की जा रही थी, तभी पुलिस को पता चला कि परम ने अपने पति के गायब होने की रिपोर्ट भी 2 साल पहले दर्ज कराई थी। वह आज तक लापता है। पुलिस ने मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की तो परम टूट गई और उसने अपने जीजा धनपाल के साथ मिलकर पति की हत्या करना कबूल कर लिया। धनपाल ने भी स्वीकारा कि अरविंद की हत्या में वह शामिल है।
घर में टॉयलेट बनवाने को पति ने खुदवाया था गड्ढा, मारकर उसी में दफना दिया और टॉयलेट बना दिया
पुलिस के मुताबिक घटना करीब 2 वर्ष पुरानी है। एक दिन परम अपने घर में मौजूद थी। वहां उसका जीजा आया। परम और उसके जीजा के बीच पहले से अवैध संबध थे। अरविन्द ने वारदात की शाम शराब पी। फिर पत्नी से झगड़ा करने लगा। जीजा धनपाल पति और पत्नी में सुलह कराने की कोशिश करता रहा लेकिन बात नहीं बनी। ऐसे में परम ने धनपाल से कहा कि अब मैं इसके साथ नहीं रह सकती, इसे रास्ते से हटाना होगा।
दोनों ने मिलकर कुल्हाड़ी से अरविंद की गर्दन उड़ा दी। उसके बाद लाश को घर में ही गड्ढे में दबा दिया। यह गड्ढे कुछ दिन पहले अरविंद ने ही टॉयलेट के लिए बनवाया था। बाद में वहां सफाई करा दी और अगले दिन पति के लापता होने की रिपोर्ट दे दी। इस बीच उसी गड्ढे पर टॉयलेट भी बनवा लिया जिसे सब यूज करने लगे। पुलिस ने भी मिसिंग पर ज्यादा काम नहीं किया और दो साल केस दबा रहा। अब यह मामला खुला है। सुनील की हत्या के साथ ही अब अरविंद की हत्या पर भी जांच शुरू कर दी गई है। अब घर में बने टॉयलेट को तोडक़र अरविंद की लाश निकलवाने की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है।


