
बड़ी खबर:जेल में दो गैंग के बीच झगड़ा, जेलर के साथ धक्का मुक्की







बड़ी खबर:जेल में दो गैंग के बीच झगड़ा, जेलर के साथ धक्का मुक्की
दौसा। जेल प्रशासन की चौकसी को दरकिनार करते हुए आनंदपाल और लादेन गैंग में हाथापाई हो गई। मामला दौसा जिले कीश्यालावास जेल का है। जानकारी के अनुसार दोनों गैंग्स के बीच चाय को लेकर झगड़े की शुरुआत हुई। इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि जब जेलर मौके पर पहुंचे, तो कैदियों ने जेलर के साथ धक्का मुक्की की और अपशब्द भी कहे।
जेलर से हाथापाई प्राप्त जानकारी के अनुसार झडप की मुख्य वजह चाय बताई जा रही है। जेल के कर्मचारी कैदियों को चाय पिलारहे थे। इस बीच कैदी लादेन और आनंदपाल गैंग के कुछ कैदियों के बीच कहासनी शुरू हो गई। मामला बढऩे के बाद दोनों पक्षझगड़ा करने लगे। इस बीच जेल के कर्मचारियों ने जेलर को मौके पर बुलाया। इस पर जेलर ने कैदियों को समझाने की कोशिश की, तो उल्टा कैदी जेलर से ही झगडऩे लगे। उन्होंने जेलर के साथ धक्का मक्की कर अपशब्द बोले।
जेल प्रशासन ने रिपोर्ट देने से किया इनकार कैदियों के बीच हुए झगड़े और जेलर के साथ धक्का मुक्की के मामले में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया। इस मामले को लेकर जेल प्रशासन ने रिपोर्ट देने से इनकार कर दिया है। जेल प्रशासन का कहना है कि हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते हैं, जेल मैनुअल के हिसाब से जो कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।
सीएम को भी मिली थी पुलिस गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बीते दिनों इसी जेल से एक के कैदी ने जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में आरोपी कैदी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर मुख्यमंत्री को मारने की बात कहीं थी। बाद में मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने ट्रेस किया, तो आरोपी श्यालावास जेल में पॉक्सो केस के तहत बंद एक कैदी के होने की पुष्टि हुई। इस इस मामले में जेल जेलर और कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हुई।


