
बीकानेर: शराब के नशे में भाई ने भाई को ही पीटा, सिर पर किया वार






बीकानेर: शराब के नशे में भाई ने भाई को ही पीटा, सिर पर किया वार
बीकानेर। शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई के साथ मारपीट कर उसकी बाइक चुरा ली। इस संबंध में बापेउ गांव निवासी कुशलनाथ ने अपने बड़े भाई ओमनाथ के खिलाफ सेरूणा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि वह और उसका भाई एक ही मकान में रहते हैं। वह घर पर बैठा था तभी उसका भाई लाठी लेकर आया और उसके सिर पर वार कर उसे चोटिल कर दिया उसकी मोटरसाइकिल का ताला तोड़कर ले गया।


