मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की सीईओ गोस्वामी बीकानेर दौरे पर, दो निजी अस्पतालों का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की सीईओ गोस्वामी बीकानेर दौरे पर, दो निजी अस्पतालों का किया निरीक्षण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य सरकार की फ्लैगशिप मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रियंका गोस्वामी द्वारा बीकानेर के दो दिवसीय भ्रमण के पहले दिन दो निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। योजना अंतर्गत सूचीबद्ध रानी बाजार स्थित एपेक्स हॉस्पिटल तथा ट्रांसपोर्ट गली स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक ईशान पुष्करणा तथा सहस्त्रकरण उपाध्याय मौजूद रहे। गोस्वामी ने अस्पताल के प्रमुख वार्ड, ऑपरेशन थिएटर,आईसीयू तथा हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। उन्होंने उपलब्ध विशेषज्ञ सेवाओं, विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा उपकरणों संबंधी जानकारी भी ली। गोस्वामी ने बुक किए जा रहे पैकेज की जानकारी ली और उपस्थित मरीजों एवं परिजनों से फीडबैक भी लिया। उन्होंने एपेक्स हॉस्पिटल में दी जा रही सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया जबकि आरोग्यम हॉस्पिटल में मिली कुछ कमियों को लेकर वह असंतुष्ट नजर आई। उन्होंने जिले की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट लेकर अधिकाधिक आमजन को योजना अंतर्गत लाभान्वित करने के निर्देश सीएमएचओ डॉ गुप्ता को दिए। उन्होंने ई केवाईसी तथा आयुष्मान कार्ड वितरण कार्य को भी प्राथमिकता से लेते हुए अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |