
पीडि़त की पहचान सोशल मीडिया पर उजागर की, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाबालिग से मारपीट और यौनाचार के मामले में पीडि़त की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत के अनुसार 27 अगस्त को देशनोक थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट व यौनाचार की घटना हुई थी। जिसके तीन सोशल मीडिया यूजर्स ने बच्चे की पहचान सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस तीनों यूजर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच स्वयं सुमन शेखावत कर रही हैं।


