सरकारी एडवाइजरी की करें अनुपालना

सरकारी एडवाइजरी की करें अनुपालना

बीकानेर।  ‌कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिये देशव्यापी लाकडाउन -2 चल रहा है। अभी तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं है,इसलिए केन्द्र सरकार,राज्य सरकार,जिला प्रशासन,चिकित्सा महकमा और पुलिस प्रशासन के समय समय पर जारी सरकारी आदेशों की पालना करें। यह अपील शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की ओर से की है। संघ के प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास, प्रदेशाध्यक्ष गिरिजा शंकर आचार्य प्रदेश महामंत्री पंकज भटनागर, प्रदेश कोषाध्यक्ष महेन्द्र रंगा, प्रदेश परार्मशक विष्णु पुरोहित, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय आचार्य,गिरिराज हर्ष,पीरा राम शर्मा,देवराज जोशी,जितेन्द्र माथुर,प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र चौधरी,प्रदेश उप महामंत्री नीरज भटनागर ने सामूहिक रूप से जारी अपील में कहा कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। साथ हीघरों में रहना,मास्क पहनना,हाथों को बार बार धोना,चेहरे को हाथ से नहीं छूना जैसी आवश्यक सावधानियां रखना है। आचार्य ने कोरोना से जंग लड़ रहे योद्वाओं के लिये भी ईश्वर से कामना की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |