
आंखो में मिर्ची डालकर तीन बाइक सवार बदमाशों ने किसान के हाथ से रुपयों से भरा थैला छीनकर भागे






आंखो में मिर्ची डालकर तीन बाइक सवार बदमाशों ने किसान के हाथ से रुपयों से भरा थैला छीनकर भागे
बीकानेर। किसान की आंखों में मिर्ची डालकर लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने किसान को रास्ते में रोककर मारपीट की। इसके बाद दो लाख रुपयों से भरा थैला छीनकर भाग गए। मामला बीकानेर के खाजूवाला का बुधवार शाम का है।खाजूवाला के आठ केवाईडी स्थित चक 32 हेड में रहने वाले किसान कृष्ण कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया- वह दो लाख रुपए नगद लेकर किसी काम से घर से निकला था। रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने जबरदस्ती रोका। आंखों में मिर्ची डालकर तीनों ने मारपीट शुरू कर दी। दो लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना खेतों के बीच सडक़ की है, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है। पुलिस अब बाइक और युवकों के हुलिए के आधार पर जांच कर रही है।


