डूंगर कॉलेज में खेल सप्ताह शुरू, विभिन्न खेलों में भाग लेंगे खिलाड़ी

डूंगर कॉलेज में खेल सप्ताह शुरू, विभिन्न खेलों में भाग लेंगे खिलाड़ी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आयुक्तालय के निर्देशानुसार मेजर ध्यानचंद जयन्ती के अवसर पर राजकीय डूँगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल सप्ताह के आयोजन का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित के कर-कमलों से हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. पुरोहित ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ उत्तम स्वास्थ्य के लिए निरंतर खेलों में भागीदारी करनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल शपथ दिलाई गई। यह खेल सप्ताह 31 अगस्त तक महाविद्यालय में आयोजित होगा। आज महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक खो-खो, दौड़, लंगड़ी टांग जैसे पारंपरिक खेलों में भाग लिया । इस अवसर पर महाविद्यालय के खेलकूद समिति के समन्वयक डॉ. रोहिताश चौधरी, डॉ. संदीप यादव, डॉ.केसर मल एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |