
एक क्लिक में पढ़े क्राइम से जुड़ी तीन खबरें





आपसी रंजिश के चलते जानलेवा हमले के चार आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज, बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने के मामले में बीछवाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के औधोगिक क्षेत्र सुपर मार्केट में हुई घटना में शहजाद पुत्र नत्थू खां निवासी मोहर्रम चैकी के पास भुट्टों का बास पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर हाल माताजी मन्दिर के पास सुभाषपुरा ने अस्पताल में इलाज के दौरान पर्चा बयान दिया था। जिसमें बताया कि 25 अगस्त 2024 को सुबह समय लगभग 10 बजे पिकअप गाडी बीछवाल रिको में लॉड कर रहा था। इसी दौरान अचानक मेरी बहिन के ससुराल वाले जिनमें बहनोई अमीन खां उर्फ फुल्ले खां व देवर कालु खां, श्योकत, हाजी पुत्रगण जहांगीर खां व आमीन पुत्र सत्तार खां निवासीगण मोहल्ला पंजाबगिरान सुभाषपुरा हाथो में लाठियां पाईप व सरिया लेकर आये व मेरे साथ जानलेवा हमला कर मारपीट शुरु कर दी। जिस पर पुलिस ने धारा 115(2),110,126(2),190,191(2),191(3) बीएनएस-2023 में प्रकरण दर्ज कर जांच ओमप्रकाश सउनि को सौंपी। प्रकरण में वांछित आरोपी शौकत खां पुत्र जगींर खां जाति पडिहार निवासी मुसलमानों का मोहल्ला कावनी पुलिस थाना नाल, हाल मोहल्ला पंजाबगिरान सुभाषपुरा पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर, हाजी खां पुत्र जगींर खां जाति पडिहार निवासी मुसलमानों का मोहल्ला कावनी पुलिस थाना नाल हाल मोहल्ला पंजाबगिरान सुभाषपुरा पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर, अमिन पुत्र मो. सतार जाति पंजाबगिर मुसलमान निवासी मोहल्ला पंजाबगिरान सुभाषपुरा पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर को रतनगढ जिला चुरू से पीछ़ा कर गिरफतार किया गया व एक अन्य अभियुक्त कालू खां पुत्र जगींर खां जाति पडिहार निवासी मुसलमानों का मोहल्ला कावनी पुलिस थाना नाल हाल मोहल्ला पंजाबगिरान सुभाषपुरा पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया। कार्रवाई करने वाली टीम में ओमप्रकाश सउनि, राजेन्द्र कुमार हैडकानि, बलबीर कानि, जुगलकिशोर कानि, राजाराम कानि शामिल थे।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज, बीकानेर। देशनोक पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थानाधिकारी देशनोक सुमन शेखावत के नेतृत्व में टीम पुलिस द्वारा अवैध हथियार के धर पकड हेतु पुलिस मुख्यारलय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मुखबिर की ईत्तलानुसार आरोपी अशोक कुमार के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल मय एक प्लसर मोटरसाईकिल बिना नम्बरी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी अशोक कुमार पुत्र राजूराम जाति विश्नोई नोखा कस्बे के सलुण्डिया गांव का रहने वाला है। कार्रवाई में विशेष भूमिका तेजाराम कानि. की रही।
इंस्टाग्राम पर गैंगस्टरों का गुणगान करना युवक को पड़ा भारी, गिरफ्तार
खुलासा न्यूज, बीकानेर। इंस्टाग्राम पर गैंगस्टरों का फॉलो करने पर कालू पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी पुलिस थाना कालू के निर्देशानुसार इंस्टाग्राम पर गैरसायल मणीपाल द्वारा हथियार सहित अपनी फोटो अपलोड करने पर व इंस्टाग्राम पर लॉरेन्सं बिश्नोई गैंगेस्टरर व अपराधियों का गुणगान करने व शेयर करने पर व यूटयूब पर लॉरेन्सव बिश्नोबई व गोल्डींबराड के गुणगान वाले गाने सर्च कर गांव के युवा लड़कों को सुनाने के कारण शख्सट मणीपाल नाई पुत्र रामूराम जाति नाई उम्र 20 साल निवासी सहजरासर पीएस कालू जिला बीकानेर को धारा 170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में हवासिहं हैड कानि, सुन्दरलाल कानि, दीपचंद कानि शामिल थे।


