Gold Silver

19 साल की विवाहिता हुई गायब, युवक पर भगा ले जाने की आशंका

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में युवक द्वारा विवाहिता को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विवाहिता के ससुर ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि वह गांव के खेत में काश्त करता है और परिवार सहित वहां रहता है। 29 जुलाई की रात को ग्यारह बजे उसकी 19 वर्षीय पुत्रवधू गायब हो गई। इधर-उधर तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिली। रिपोर्ट में बताया कि अब पता चला कि पलाना गांव निवासी युवक उसकी पुत्रवधू को बहला-फुसलाकर ले गया। रिपोर्ट में बताया कि युवक ने एक साल पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम पुत्रवधू के पीहर से अंजाम भी दिया था, जिसके बाद माफी मांगने पर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवायी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26