Gold Silver

प्राइवेट बसों की हड़ताल, यात्री हुए परेशान, रोडवेज बसों में नजर आई भीड़

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान बस एसोसिएशन द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय हड़ताल के समर्थन में जिले में मंगलवार को सभी निजी बसों का संचालन बंद रहा। निजी बसों की हड़ताल होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल के कारण रोडवेज बसों में यात्रियों की काफी भीड़ नजर आई। बीकानेर के विभिन्न रूटों पर चलने वाली सभी निजी बसों का संचालन बंद रहा।
दरअसल, मांग है कि निजी बसों का टैक्स कम किया जाए, अस्थायी परमिट में ऑनलाइन के साथ ऑफ लाइन टीपी भी चालू रखी जाए। विधानसभा लोकसभा चुनावों में 2250 से बढ़ाकर 4500 रुपए प्रतिदिन और डीजल किया जाए। लोक परिवहन बसों के नए परमिट जारी किए जाएं, रोडवेज के मार्ग पर निजी बसों का 60 प्रतिशत और 40 प्रतिशत के हिसाब से परमिट जारी किए जाएं और परिवहन व्यवसाय को उद्योग का दर्जा दिया जाना चाहिए।

Join Whatsapp 26