
छात्र क्रांति पदयात्रा पहुंची बीकानेर, छात्र नेताओं ने किया भव्य स्वागत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर छात्र नेता शुभम रेवाड़ छात्र क्रांति पदयात्रा कर रहे हैं। 14 दिनों से जारी यह पदयात्रा आज बीकानेर पहुंची, जहां यहां के छात्र नेताओं ने भव्य स्वागत किया। आज बीकानेर पहुंचने पर सर्वप्रथम हल्दी राम प्याऊ , फिर डूंगर कॉलेज, विधि कॉलेज, महारानी कॉलेज और महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय में स्वागत सम्मान हुआ और उसके बाद छात्र नेता शुभम रेवाड़ और जाबेर खान ने मौजूदा समस्त युवा शक्ती को छात्रसंघ चुनाव की अहमियत बताते हुए एमजीएसयू विश्वविद्यालय के कुलपति को छात्र संघ चुनाव करवाने के लिए ज्ञापन भी दिया। उसके बाद जाट धर्म शाला में नोखा से विधायक सुशीला डूडी ने भी शुभम रेवाड़ सहित समस्त पैदल चल रहे साथियों से आत्मीय मुलाकात की ओर आगे की पदयात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। अंत में पंचायत सीमित और जाट छात्रावास में भी युवा साथियों का इस पदयात्रा के प्रति सकारात्मक जोश दिखा। इस दौरान यूथ कांग्रेस के देहात अध्यक्ष भंवर लाल कूकणा ने कहा कि छात्रों के राजनीति में जाने की प्रथम सीढ़ी छात्रसंघ चुनाव है। ऐसे में सरकार को विद्यार्थियों की भावना को समझते हुए छात्रसंघ चुनाव करवाने चाहिए। कूकणा ने पदयात्रा करने वाले दोनों छात्र नेताओं का हौसला बढ़ाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भंवर लाल कूकना, युवा नेता तोलाराम सियाग, महारानी कॉलेज से अध्यक्ष निरमा मेघवाल , विवेक माचरा, लोकेश गौदारा और डूंगर कॉलेज से अजय सिंह, राजेंद्र सिंह, गिरधारी कूकणा, रेवंत राम,सुनील नायक मौजूद रहें। वहीं महाराजा गंगासिह यूनिवर्सिटी से छात्र नेता भवानी तंवर, करण चौधरी ,रामनिवास चौधरी, सुनील बिश्नोई, पूर्व अध्यक्ष श्रवण जाखड़, उमेश सियाग, मनोज कूकणा,अभिमन्यु जाखड़, गौरीशंकर भांभू, मदन दान रतनू, हरिराम सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।


