अब अगर पीबीएम में मरीज के परिजन-रिश्तेदार या चिकित्सक-नर्सिंग स्टाफ अगर कोई भी शराब पीया हुआ मिला, तो सख्ती बरती जाएगी

अब अगर पीबीएम में मरीज के परिजन-रिश्तेदार या चिकित्सक-नर्सिंग स्टाफ अगर कोई भी शराब पीया हुआ मिला, तो सख्ती बरती जाएगी

अब अगर पीबीएम में मरीज के परिजन-रिश्तेदार या चिकित्सक-नर्सिंग स्टाफ अगर कोई भी शराब पीया हुआ मिला, तो सख्ती बरती जाएगी
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में शराब पीकर आने वालों के खिलाफ अब सत कदम उठाया जाएगा। मरीज के परिजन-रिश्तेदार हों या चिकित्सक-नर्सिंग स्टाफ अगर कोई भी शराब पीया हुआ मिला, तो सती बरती जाएगी।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रशासन शराब पीने वालों पर अंकुश लगाने के लिए वार्डों, आईसीयू, ओपीडी, आपातकालीन एवं मुय दरवाजों पर एंट्री करने वालों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच करेगा। जांच में शराब की पुष्टि होने पर सत कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सक व कर्मचारी की जांच में शराब की पुष्टि होने पर कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जाएगा।
हजारों रुपए होंगे खर्च
पीबीएम अस्पताल में सुरक्षा पर अब विशेष फोकस किया जा रहा है। महिला कार्मिकों सहित अन्य स्टाफ की सुरक्षा के लिए सत निर्णय लिए जा रहे हैं। ब्रीथ एनाइजर की खरीद के लिए भामाशाहों का सहयोग लिया जाएगा। पहले चरण में करीब पांच ब्रीथ एनालाइजर खरीद किए जाएंगे, जिन्हें मेडिसिन आपातकालीन, ट्रोमा सेंटर, हार्ट हॉस्पिटल, शिशु अस्पताल आपातकालीन इकाई, जनाना अस्पताल, लेबर रूम के पास सुरक्ष के लिहाज से रखा जाएगा। अगर किसी मरीज के परिजन और स्टाफ पर शराब पीए हुए होने का शक हुआ, तो जांच की जाएगी।
प्रभारियों के जिमे रहेगी सुरक्षा की गारंटी
ब्रीथ एनालाइजर की कीमत करीब 25 से 30 हजार रुपए है। पहले चरण में केवल पांच खरीद किए जाएंगे। इसके बाद धीरे-धीरे सभी वार्डों, ओपीडी, आईसीयू, नि:शुल्क जांच केन्द्रों पर रखे जाएंगे। ब्रीथ एनालाइजर मशीन की सुरक्षा की जिमेदारी संबंधित वार्ड व विभाग के प्रभारियों को दी जाएगी। मशीन के गुम होने एवं चोरी होने पर संबंधित की जिमेदारी होगी।
इसलिए पड़ रही जरूरत
पीबीएम में चिकित्सकों और मरीजों के परिजनों के बीच कई बार झगड़े होते हैं। चिकित्सकों का आरोप होता है कि मरीज के परिजन शराब के नशे में थे और अभद्र व्यवहार किया। वहीं मरीज के परिजनों का आरोप रहता है कि चिकित्सकों ने सुनवाई नहीं की। इलाज में देरी की। कई बार स्टाफ पर भी शराब पीकर धौंस दिखाने का आरोप लगता है। इन आरोपों से निजात पाने के लिए एसपी मेडिकल कॉलेज प्रशासन नई व्यवस्था कर रहा है।

Join Whatsapp 26