
शहर में यहां बाबा रामदेव जी का विशाल जागरण, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त, मिढ़ा का हुआ अभिनंदन






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर के मुख्य हृदय स्थल कोट गेट पर हर वर्ष की भांति बड़े धूमधाम से बाबा रामदेव जी के जयकारों के साथ हजारों की संख्या में भक्तों की उपस्थिति में बाबा रामदेव जी के जागरण का विशाल आयोजन हुआ। कोटगेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव मदान में बताया जागरण में श्याम मोदी एंड पार्टी के द्वारा राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार लाडनू से राकेश चौहान बीकानेर से मास्टर भंवर अली, रफीक सागर, नागोर से बाल कलाकार मुकेश मारवाड़ी, रामदेव गहलोत, मिस भावना, साहिल मुनीर भाई, हरी रावल, श्याम मोदी सहित अनेक कलाकारों ने बाबा के भजनों का गुणगान किया एवं सभी भक्तों को भक्ति रस में झूमने पर मजबूर किया। राजीव मैदान ने बताया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता अरविंद मिढ़ा का व्यापार मंडल द्वारा सोल दुपट्टा पहन कर अभिनंदन किया गया इसी के साथ में कोट गेट थाना अधिकारी मनोज शर्मा, सिटी कोतवाली थाना अधिकारी परमेश्वर सुथार, वरिष्ठ पत्रकार भवानी जोशी, पत्रकार भवानी आचार्य, पत्रकार अख्तर चूड़ी घर, पत्रकार मोहन कडेला, समाज सेवी सुनील दत्त नागल, सुशील यादव, भाजपा नेता राज कुमार मोदी का व्यापारियों द्वारा अभिनंदन हुआ।


