
बीकानेर जिले में इस जगह बिजली गिरने से आधे दर्जन से अधिक पशुओं की अकाल मौत हो गई






बीकानेर जिले में इस जगह बिजली गिरने से आधे दर्जन से अधिक पशुओं की अकाल मौत हो गई
बीकानेर। सोमवार को बारिश से जहां एक और किसान खुश हो रहे है वहीं बिगड़े मौसम के कारण गांव जैतासर में नौ पशुओं की अकाल मृत्यु हो गई है। जैतासर के सरपंच प्रतिनिधि सहीराम नायक ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 4 बजे गांव की रोही में रैणा जोहड़ डोली भूमि स्थित एक किकर के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। इससे पेड़ जल गया एवं पेड़ के नीचे बैठी आठ भेड़ें एवं एक बकरी की मौत हो गई। वहीं चार भेड़ें जलने से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पशु चिकित्सक गजानंद, पटवारी रामनिवास पांडिया भी मौके पर पहुंचें एवं घायल भेड़ों का उपचार करते हुए प्रशासनिक रिपोर्ट बनाई है। सरपंच प्रतिनिधि ने पीडित पशुपालक को मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है।


