Gold Silver

We are Foundation ने पवनपुरी सेवा आश्रम के बच्चों के साथ मनाया जन्माष्टमी और रक्षाबंधन

We are Foundation ने पवनपुरी सेवा आश्रम के बच्चों के साथ मनाया जन्माष्टमी और रक्षाबंधन

खुलासा न्यूज़।  We Are Foundation की फाउंडर डायरेक्टर चेयरमैन अर्चना सक्सेना गोयल के निर्देशानुसार आज पवन पुरी सेवा आश्रम में बच्चों के साथ कृष्ण महा जन्माष्टमी का पर्व और साथ ही में रक्षाबंधन दोनों एक साथ मनाए गए आज लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव पर पूरी टीम ने हर्षो उल्लास के साथ इस पर्व को सेवा आश्रम के बच्चों के साथ मनाया साथ ही इस पावन पर्व पर वहां एक छोटे बच्चों को कृष्ण भगवान की पोशाक पहनाकर उनका बाल स्वरूप बनाया गया और तिलक अक्षत चढ़ाकर और भोग लगाकर उनकी आरती की गई सेवा आश्रम के सभी बच्चों को संस्था की पूरी टीम ने तिलक लगाकर राखी बांधी और उनका मुंह मीठा करवाया सभी बच्चे बहुत ही खुश होकर आरती और भजनों के साथ-साथ नाच भी रहे थे *फाउंडर डायरेक्टर चेयरमैन अर्चना सक्सेना* ने कहा कि आज पूरे देश में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम है। जन्माष्टमी की आधी रात को भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया था, जिसका उत्सव आज भी आधी रात को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। कृष्ण मंदिरों में कान्हा भक्तों की भीड़ उमड़ती है और पंडाल सजाए जाते हैं इसीलिए हमारी संस्था ने इन बच्चों के साथ जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया ताकि इन बच्चों के साथ बाल कान्हा की टोली का आनंद आ सके। को-फाउंडर विजय मुंगिया बताया कि जन्माष्टमी के साथ राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्यौहार भी आज ही एक साथ मनाया गया और साथ ही सभी बच्चों को अल्पाहार भी कराया गया कान्हा का प्रसाद कान्हा की आरती और कान्हा के गीतों में सेवा आश्रम और We Are फाउंडेशन की टीम पूरी तरीके से आनंद मय हो गई थी संस्था की तरफ से को फाउंडर विजय मुंगिया, बोर्ड आफ मेंबर वीना खुरदरा, जॉइंट सेक्रेटरी अलकापारिक कौशल्या अरोड़ा रजनी राठौर गीता रामचंदानी शशि गुप्ता सरस्वती भार्गव अमित मित्तल अमिता सोनी और प्रेमलता उपस्थित रहे

Join Whatsapp 26