
आपको भी लेना है पीजी में प्रवेश तो जाने कब से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन






आपको भी लेना है पीजी में प्रवेश तो जाने कब से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
बीकानेर। सरकारी कॉलेजों में स्नातकोत्तर सेमेस्टर प्रथम के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू होगी। कॉलेज आयुक्तालय की ओर से प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार विद्यार्थी 11 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में 1160 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया होगी। वहीं महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय 360 सीटों पर विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया को लेकर विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर हेल्प डेस्क का भी गठन किया गया है। कॉलेज आयुक्तालय की ओर से जारी प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 14 सितंबर, प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 17 सितंबर, ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 23 सितंबर, प्रथम सूची का प्रकाशन 25 सितंबर तथा शिक्षण कार्य 26 सितंबर से शुरू होगा।


