
जयपुर में सामने आए 43 नए कोरोना पॉजिटिव, 1535 हुई संक्रमितों की संख्या, दो लोगों की मौत





जयपुर। राजस्थान में सोमवार को 57 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद कुल संख्या 1535 पहुंच गई हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोपहर दो बजे तक जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 43, जोधपुर में 6, कोटा में तीन, झुंझुनूं में दो और नागौर, बांसवाड़ा व अजमेर में एक-एक मामला सामने आया है। 43 नए मामले सामने आने के बाद जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 578 हो गई है। जयपुर के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा 234 मामले जोधपुर में सामने आए हैं। तीसरे नंबर पर भरतपुर जिला है। प्रदेश में दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई। नागौर निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की देर रात यहां सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। बुजुर्ग के हाइपर टेंशन का उपचार भी चल रहा था। इसके अलावा कोटा में भी कोरोना से एक मौत दर्ज की गई है।
राजस्थान कुल सैंपल
— 57290 नेगेटिव
— 47657 जांच रिपोर्ट बाकी — 8090
कुल पॉजिटिव —1535
मरीजों की मौत — 26
पॉजिटिव से नेगेटिव — 205
अब तक डिस्चार्ज — 97

