Gold Silver

निर्माणाधीन मकान में चोरी की वारदात, चोर कट्टों में भर ले गए सामान, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में चोरी की घटना होना सामने आया है। जहां चोर कट्टों में भरकर सारा सामान चोरी कर ले गए। घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में रानी बाजार निवासी पुरुषोतम शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चोरी की यह घटना 16 अगस्त की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके घर पर निर्माण कार्य चल रहा है। 16 अगस्त की रात को ढाई बजे से सवा तीन बजे के बीच बिजली फिटिंग किये हुए तार चोर कटिंग कर ले गये। इसके अलावा बिजली प्लेट्स, बल्ब आदि कट्टों में भरकर ले गए। चोरी की घटना पड़ोसी घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें चोर चोरी करते हुए नजर आ रहे है। परिवादी ने बताया कि चोरों ने बिजली फिटिंग की लेबर को बहुत ज्यादा नुकसान किया है, क्योंकि पूरी वायरिंग जगह-जगह से काट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26