Gold Silver

शहर के इन स्थानो पर आयोजित होगा बाबा रामदेव जी का विशाला जागरण

शहर के इन स्थानो पर आयोजित होगा बाबा रामदेव जी का विशाला जागरण
बीकानेर। भादवा आते ही शहर में जागरणों का दौर शुरु हो गया है। शहर के अलग अलग स्थानों पर रोजाना जागरण आयोजित होते है शहर व शहर के बाहर कलाकारों द्वारा जागरण आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को बोथरा कॉम्लेक्टस के पास मार्डन मार्केट के आगे आयोजित होगा। जिसमें श्याम मोदी एवं पार्टी द्वारा राजस्थान के सुप्रसिद्ध कालाकारो ंद्वारा भजनों की प्रस्तूति दी जायेगी। श्याम मोदी ने बताया कि जागरण रात्रि 9 बजे शुरु होगा। विशाला जागरण मेंजिसमें श्रीगंगानगर से सुप्रसिद्ध कलाकार सुनीता बागड़ी मास्टर भंवर राकेश चौहान लाडनू से बाल कलाकार मुकेश मारवाड़ी नागौर से साहिल मुनीर भाई सहित अनेको कलाकार शामिल होंगे। वहीं रविवार को शहर के हद्दय स्थल कोटगेट पर बाबा रामदेव जी का विशाला जागरण आयोजित होगा। कोटगेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव मदान ने बताया कि 25 अगस्त को होने वाले भव्य जागरण में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार श्याम मोदी एंड पार्टी द्वारा भजनों का गुणगान करेंगे जिसको लेकर समस्त तैयारी पूरी हो चुकी है

Join Whatsapp 26