
बीकानेर: फिरौती देने से मना किया तो सिर पर रख दी पिस्टल






बीकानेर: फिरौती देने से मना किया तो सिर पर रख दी पिस्टल
बीकानेर। पिस्टल दिखाकर डराने और हर महीने फिरौती देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में तिलकनगर निवासी अमीर खान पुत्र अल्लाह बक्स ने मोईन खान, मूलचंद, मुकेश बिश्नोई, नरेश बिश्नोई, ताहिर मालावात, नियाज व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 29 जुलाई को ताहिर ने उसे फोन करके रतन बिहारी पार्क में बुलाया। जहां पर उसने मुकेश नाम के व्यक्ति उसकी बात करवाई और कहा कि तुझे बाजार में दुकान चलानी है तो हर महीने 20 हजार रूपए देने होंगे। प्रार्थी ने बताया कि उसने पैसे देने से मना किया तो ताहिर ने पिस्टल दिखाकर डराया और 20 हजार रूपए जबरन ले लिए। प्रार्थी ने बताया कि इसके बाद जब 2 अगस्त को जिम गया तो वहां पर 15-20 लोग आए और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मनोज कुमार को सौंपी है।


