
बीकानेर: देर रात हाइवे पर कैंपर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत






बीकानेर: देर रात हाइवे पर कैंपर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत
बीकानेर। हाइवे पर देर रात करीब 11 बजे खाखी धोरा के पास एक कैंपर और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक जना घायल हुआ। दुर्घटना में रतनगढ़ की ओर से आ रही तेज गति कैंपर श्रीडूंगरगढ़ की ओर से जा रहें एक ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर में कैंपर पलट गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कैंपर सवारों को अधिक चोटें नहीं आई और वे मौके से भाग छुटे वहीं ट्रक चालक घायल हो गया। मौके पर उपस्थित नवरत्न पारीक ने सूचना देते हुए घायल की मदद का प्रयास किया। आपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस में सेवादारों ने घायल को उपजिला अस्पताल पहुंचाया। यहां घायल खाजूवाला निवासी 26 वर्षीय सुनिल सिंह पुत्र बलवीरसिंह को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया।


