[t4b-ticker]

युवक ने खुद को कोरोना पॉजिटिव मान कर की आत्महत्या, रिपोर्ट नेगेटिव आई

बीकानेर। संभाग के चूरू जिले में एक युवक ने खुद को कोरोना पॉजिटिव मानते हुए आत्महत्या कर ली। हालांकि शनिवार को जब उसकी रिपोर्ट आई तो वह नेगेटिव पाया गया। पुलिस के अनुसार, युवक मुकेश चूरू के जैन श्वेताम्बर स्कूल के पीछे कंदोई सदन में पिछले ढाई साल से चौकीदारी का काम करता था। शुक्रवार को उसका भाई उससे मिलने आया तो उसने मुकेश को फंदे पर लटका देखा। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया था। इसमें लिखा गया था कि वह कोरोना पॉजिटिव है। वह नहीं चाहता कि उसकी वजह से उसके परिजन भी संक्रमित हो। इसके साथ ही नोट में यह भी लिखा गया था कि उसके सभी घरवालों की जांच की जाए। पुलिस ने इस पूरे मामले के बाद युवक के शव को राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था और मेडिकल की टीम ने मृतक के सैंपल लेकर जांच के लिए बीकानेर लैब भिजवाए थे। शनिवार को उसकी कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। राजस्थान में यह अपनी तरह का पहला मामला है, जहां सिर्फ शक के आधार पर किसी ने अपनी जान दे दी।

Join Whatsapp