
तर्ड परिंडें लगाकर दे रहे पर्यावरण रक्षण का संदेश





नोखा। लोकडाउन के दौरान जब पूरी दुनिया घरों में है। लोग सोच रहे हैं कि वे क्या करें। ऐसे में थावरिया गाँव के कीन महाविधालय के पूर्व अध्यक्ष रामदेव तर्ड एक मुहिम चला रहे हैं। यूँ तो सभी हर वर्ष गर्मियों में अपने खेत में लगे अनेकों वृक्षों पर परिंडे लगाकर उनमें पानी डालते हैं। मगर इस बार वे एक मुहिम के तहत आसपास के लोगों को भी इस हेतु जागरुक कर रहे है। उनसे प्रेरित होकर गाँव के कई लोगों ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।
पुरानी मटकी और खाली डिब्बों से बना रहे हैं परिंडे
लोकडाउन के दौरान जब परिंडे खरीदने बाजार जाना मुश्किल है और बाजार भी कहाँ खुले है। ऐसे में लोग अपने घरों में पड़े पुराने मटकों और रिफाइंड तेल इत्यादि के खाली डिब्बों को काटकर परिंडे बना रहे है।परिंडे बनाकर अपने घरों की छतों पर व आसपास के वृक्षों पर टांग रहे हैं ताकि मूक प्राणियों के हलक तर हो सके।
पर्यावरण संरक्षण रहा है शौक
रामदेव तर्ड को बरसों से पर्यावरण संरक्षण का शौक है। उनके खेतों में नीम, रोहिड़े, खेजडी़ सहित अनेकों पेड़ है।जिन पर असंख्य पक्षियों का बसेरा रहता है। यंहा तक की हाल में हुई अपनी शादी समारोह में भी आए हुवे महमानों को उपहार स्वरूप पेड़-पोधे दिये तथा अपने ससुराल पक्ष में खेजड़ी का पौधा लगाया,लम्बे समय से ही वृक्ष लगाने, वृक्षों को पानी देने, परिंदो को चुग्गा पानी डालने के कार्यों में ही गुजरता है।

