[t4b-ticker]

मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने सौंपा 51 हजार का चैक

बीकानेर। राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन की बीकानेर इकाई के साथियों ने जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम से भेंट कर दवा प्रतिनिधियों द्वारा कोरोना वायरस प्रकोप से जूझ रही देश क ी जनता को राहत प्रदान करने के लिये एकत्रित की गई धन राशि 51000 रूपये का चैक प्रदान कि या। यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉ संजय माथुर ने बताया कि इससे पूर्व यूनियन ने मुख्यमंत्री राहत क ोष में भी एक लाख का चैक दिया गया। यूनियन की 17 विभिन्न इकाईयां अपने स्तर पर धन राशि एकत्रित कर राहत कोष में जमा करवा रही है। माथुर ने जिला कलक्टर को अपनी यूनियन के सदस्यों को सरकार का आवश्यकता पडऩे पर वॉलेंटरी सेवाएं देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कॉ सवाईदान चारण तथा श्याम सांखला भी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp