
किसान की ढाणी में लगी आग, घरेलू सामान जलकर हुआ राख, नगदी गहने भी जले






किसान की ढाणी में लगी आग, घरेलू सामान जलकर हुआ राख, नगदी गहने भी जले
खुलासा न्यूज़। क्षेत्र में ढाणियों में लगने वाली आग की चपेट में गरीब किसानों की गृहस्थी उजड़ जाने का दंश आए दिन किसान परिवार झेलने को मजबूर है। क्षेत्र के गांव कावनी में किसान परिवार की ढाणी में बीती रात आग लगने से दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। बीती रात को शॉर्ट सर्किट के चलते ओमाराम के घर में आग लग गई। जिसके चलते क़रीब 10 क्विंटल अनाज जलकर राख हो गया वही 47000 रुपए जलकर स्वाहा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सरपंच,उप सरपंच,बीजेपी नेता श्याम सुंदर सहित अनेक लोग मौके पर पहुँचे और किसान परिवार की आर्थिक सहायता की माँग की।


