[t4b-ticker]

सोमवार को फिर आएं 17 नये मामले

जयपुर। राजस्थान के 33 में से 26 जिलों में कोरोना महामारी का संक्रमण फैल गया है। कोरोना से अब तक प्रदेश में 23 लोगों की मौत होने के साथ ही 1495 पॉजिटिव केस मिले हैं। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में 17 नये पॉजिटिव केस सामने आए इनमें सबसे अधिक जयपुर में 8,जोधपुर,कोटा-झू ंझनु में 2-2,नागौर,बांसवाड़ा और अजमेर में एक एक नये पॉजिटिव मामले सामने आएं है।
ये है प्रदेश की स्थिति

यहां पर मिले इतने केस:
भरतपुर में 102
बीकानेर में 37
झुंझुनूं में 39
जैसलमेर में 32
भीलवाडा में 28
झालावाड में 20
अजमेर में 24
चूरू में 14
नागौर में 59
दौसा में 13
अलवर में 7
डूंगरपुर में 5
उदयपुर में 4
करौली में 3
टौक में 95
सवाई माधोपुर में 5
सीकर, पाली और प्रतापगढ में 2-2
हनुमानगढ में 3
बाडमेर और धौलपुर में एक-एक केस
इटली के 2, ईरान से आये हुए 60 भारतीय समेत मरीजों का आंकडा 1495 पहुंच गया है.

Join Whatsapp