
जयपुर से अफसरों की टीम पहुंची पीबीएम, डॉक्टरों में मची खलबली!





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जयपुर से तीन सदस्य अफसरों की एक टीम आज पीबीएम अस्पताल पहुंची। इस टीम के यहां पहुंचने से डॉक्टर्स में खलबली सी मच गई। बताया जा रहा है कि एसपी मेडिकल से संबंधित पीबीएम हॉस्पिटल में अनियमितताएं से जुड़ी शिकायतों की जांच करने यह टीम पीबीएम पहुंची है। हालांकि इस टीम को अभी तक यहां गड़बडिय़ां मिली या नहीं, इस संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीबीएम में लंबे समय से चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर यहां एक कमेटी ने जयपुर में शिकायत दर्ज करवायी थी। इस शिकायत पर जांच करवाने के लिए इस तीन सदस्यीय टीम को यहां भेजा गया है। जो यहां दवाई टेंडर से लेकर खरीद किये गए उपकरणों व मशीनों के रिकॉर्ड की जांच करेंगी।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


