
साईबर ठगों का बोलबाला, बिना ओटीपी के बैंक खाते से निकाले पैसे, पुलिस जुटी जांच में






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में साईबर ठगी के प्रकरणों की संख्या में दिनों दिन बढ़ रही है। ठग इतने शातिर है कि बिना किसी जानकारी के बैंक खातों से राशि निकाल रहे है। प्रदेश से अलग-अलग जिलों में ऐसे मामले सामने आ रहे है। एक ऐसा ही मामला बीकानेर जिले के नोखा से सामने आया है। जहां बिना ओटीपी व अन्य किसी जानकारी के एक व्यक्ति के बैंक खाते से 98 हजार रूपये निकल गए। इस संबंध में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। साईबर पुलिस के अनुसार नोखा थाना क्षेत्र वार्ड नं 01 निवासी सुरजाराम पुत्र नारायण ने थाना में परिवाद दिया की परिवादी के एसबीआई बैंक के बचत खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिना ओटीपी व अन्य किसी जानकारी के 98 हजार रूपये निकाल लिये हैं। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में अनुसंधान नोखा थानाधिकारी सीआई हसंराज स्वयं रहे हैं।


