
आईआईएसईआर में सिंथेसियंस का उत्कृष्ट प्रदर्शन






आईआईएसईआर में सिंथेसियंस का उत्कृष्ट प्रदर्शन
बीकानेर। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि 9 जून को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेशन एंड रिसर्च की सीबीटी परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें आडसर के सुभाष सुथार और सामिया नाज को तिरुपति कॉलेज एलोट हुआ है। पाँचवे राउण्ड में कट ऑफ जनरल कैटेगरी में 4139 रैंक, ओबीसी में 2327 केटेगेरी रैंक, एससी में 966 केटेगरी रैंक, एसटी में 475 केटेगरी रैंक व ईडब्ल्यूएस में 772 केटेगरी रैंक रही है। भारत सरकार ने बेसिक साइन्स में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए आईआईएसईआर की कुल 7 कॉलेज ओपन किये गए हैं जो पुणे, मोहाली, कोलकाता, बैंग्लुरू, भोपाल, तिरूअंतपुरम व तिरूपति में स्थित है। इन कॉलेजों में एडमिशन जेईई एडवांस और एससीबी से होते हैं। इसमें से एससीबी यानि सेंट्रल और स्टेट बोर्ड के टोपर्स विधार्थियों हेतु एप्टीट्यूड टैस्ट होता है


