Gold Silver

राजस्थान का यह विधायक बना साइबर ठगी का शिकार, खाते से निकाले 90 हजार

राजस्थान का यह विधायक बना साइबर ठगी का शिकार, खाते से निकाले 90 हजार
खुलासा न्यूज़।
जनप्रतिनिधि के साइबर ठगी का शिकार हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में विधायक ने जयपुर के ज्योति नगर थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह ठगी विधायक मनोज कुमार न्यांगली के साथ हुई है। साइबर ठगों ने उनके खाते से दो बार में 90 हजार रुपए निकाल लिए। विधायक ने रिपोर्ट में बताया- 21 तारीख को बैंक में अपनी पासबुक लेकर एंट्री करवाने गए थे। यहां पता चला कि 4 अगस्त और 20 अगस्त को उनके खाते से दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन हुए हैं। इस पर विधायक ने बैंक से इन ट्रांजैक्शन की जानकारी ली, जिस से पता चला कि यह पैसा उन के खाते से अन्य खातों में गया हैं। पुलिस ने विधायक के खाते की जांच शुरू कर दी हैं,जिस अकाउंट में पैसा गया है उस की भी डिटेल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द इस पर कार्रवाई होगी।

Join Whatsapp 26