युवक को बुलाकर किया जानलेवा, सिर पर मारी इतनी की आये टांके

युवक को बुलाकर किया जानलेवा, सिर पर मारी इतनी की आये टांके

युवक को बुलाकर किया जानलेवा, सिर पर मारी इतनी की आये टांके
बीकानेर। शहर के कोटगेट इलाके में एक युवक को बुलाकर उस पर जानलेवा हमला किया है। मिली जानकारी के अनुसार सलामुदीन निवासी गुर्जरों के मौहल्ले में रहने वाले ने पुलिस को बताया कि मेरे भाई फारुक को शाहरुख नाम के लड़के ने घर से बुलाया व मेरा भाई फारुक जैन स्कूल के पास गंगाशहर रोड़ पहुंचा तब शाहरुख ने जानलेवा हमला किया और उसका ईंट से सर फोड दिया और उसके बाद फारुख को एकान्त जगह ने जाकर छोड़ दिया। उसमें बाद पीबीएम ले जाकर फारुख का इलाज करवाया और सर पर 7 टांके आये। पुलिस ने सलामुदीन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच गोरव बोहरा उनि को दी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |