स्वर्णकार युवाओं ने पेश की मानवता की मिशाल, बछड़े को बस के नीचे आने से बचाया, देखें वीडियो

स्वर्णकार युवाओं ने पेश की मानवता की मिशाल, बछड़े को बस के नीचे आने से बचाया, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गाय का बछड़ा दुर्घटना का शिकार होने से बाल बाल बच गया। घटना दीनदयाल सर्किल के पास की है। स्वर्णकार समाज के सामाजिक कार्यकर्ता मेघराज मौसूण ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ दिनदयाल सर्कील से गुजर रहे थे। तभी वहा एक बस खड़ी दिखाई दी जिसको सुबह कहीं रवाना होना था। उसी समय गाय का एक बछड़ा बस के पास बैठा था जो धीरे धीरे खिसकते हुए बस के नीचे जा पहुंचा और बस के नीचे पंहुचने के बाद खड़ा हो गया। अचानक खड़े होने से वो बस के बीच फस गया। जब तक वो बछड़ा बैठता नहीं, तब तक निकलना संभव नहीं था। तब मेघराज मौसूण ने तुरंत अपने साथियों नारायण मांडण, नेमचंद धुपड़, गणपत मौसूण व एक अन्य व्यक्ति को साथ लेकर आए और सभी ने बछड़े को रेस्क्यू करते हुए बछड़े को सही तरीके से बड़ी मसकत से बस के नीचे से बाहर निकाला। स्वर्णकार समाज की अच्छी पहल हर और तारीफ हो रही है ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |