
इस दिन होगा कुम्हार समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह, अभ्यर्थी 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन





खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्री कुम्हार महासभा की कार्यकारिणी मीटिंग भीनासर स्थित नखत बना मंदिर गौरक्ष धोरा पर योगी श्रीरामनाथजी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। श्रीकुम्हार महासभा के अध्यक्ष रामलाल भोभरिया ने बताया कि कुम्हार समाज का प्रतिभा समान समारोह 6 अटूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। महासचिव भंवरलाल लिम्बा कहा कि सत्र 2022-23 व 2023-24 में कक्षा 10, कक्षा 12, स्नातक व स्नातकोर एवम् अन्य अकादमिक परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल प्रतिभाओं, राज्य स्तर पर किसी भी खेल में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेताओं का सम्मान किया जाएगा। प्रतिभाओं का सम्मान करने के लिए अभ्यर्थी 30 सितंबर 2024 तक निर्धारित स्थान पर आवेदन कर सकता है। मीटिंग में संरक्षक सोहनलाल मंगलाव, पप्पू लखेसर, बस्तीराम मंगलाव, मेघराज मंगलाव, किशनलाल गेदर, किशन लिंबा, बंसीलाल मंगलाव, देवकिशन सोखल, गिरधारीराम गुरीया, कालूराम लखेसर, मनोज मंगलाव, मनोज लिंबा, मुरली खटोड़, गिरधारीराम गेदर आदि उपस्थित रहे।

