
बीकानेर: प्रतिबंध के बावजूद तानसेन गुटखा बेचने वाला गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रतिबंध के बावजूद तंबाकु उत्पाद बेचने वाले शख्स पर कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही जेएनवीसी पुलिस ने पीबीएम अस्पताल स्थित आंखों के हॉस्पीटल के सामने की गई। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते प्रतिबंध के बावजूद तंबाकू उत्पाद तानसेन, बीड़ी, सिगरेट आदि बेच रहे पवन जटिया पुत्र प्रभुदयाल जाति रेंगर उम्र 32 वर्ष निवासी रथखाना कॉलोनी आठ नं.8 कोठे के पास पीएस सदर को दबोचा गया। साथही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।




