बीकानेर में बाइक चोरों पर कब लगेगा अंकुश, हर दिन चोरी हो रहे वाहन, जानिए क्या कहता है आमजन

बीकानेर में बाइक चोरों पर कब लगेगा अंकुश, हर दिन चोरी हो रहे वाहन, जानिए क्या कहता है आमजन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पिछले दिनों कोटगेट व नोखा पुलिस द्वारा बाइक चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई के बाद अब एक बार फिर बाइक चोर सक्रिय हो गए है, जो आये दिन कहीं से कहीं दुपहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। लगातार चोरी हो रही बाइक्स के चलते आम-आदमी अपने वाहन को बाजार ले जाने से भी कतराने लगा है, उनके दिमाग में कहीं ना कहीं यह डर रहता है कि उनका वाहन चोरी नहीं हो जाए। इन दिनों चोरों ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को अपना निशाना बना रखा है, जिसमें पीबीएम अस्पताल, केईएम रोड, तोलियासर भैरूजी गली पार्किंग, कोटगेट, कोठारी हॉस्पिटल, रतन बिहारी पार्क, भ्रमण पथ सहित जस्सूसर गेट का क्षेत्र का शामिल है, जहां काफी संख्या में खड़ी रहने वाले वाहनों पर इन चोरों की नजर रहती है और जैसे ही मौका मिलता है, चोरी कर ले जाते है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी हर रोज शहर के अलग-अलग हिस्सों के दुपहिया वाहनों चोरी हो रहे है। ऐसे में इन बढ़ती चोरी की घटनाओं पर आमजन का कहना है कि पुलिस जिन चोरों को पकड़ती है वहीं चोर जेल से छुटने के बाद बाहर आकर वापिस उसी धंधे में लग जाते है।

दो बाइकें हुई चोरी
आज शहर के पीबीएम अस्पताल व पुरानी गिन्नाणी से बाईक चोरी की सूचनाएं सामने आई हैं। पहले प्रकरण में हरीराम पुत्र भैराराम जाति जाट ने सदर थाना में लिखित परिवाद दिया की परिवादी की बाइक पीबीएम अस्पताल से कोई चुरा ले गया। वहीं दूसरे प्रकरण में पुरानी गिन्नाणी निवासी राजकुमार पुत्र रामदेव भाटी ने सूचना दी की उनके घर के आगे खड़ी बाईक कोई चुराकर ले गया। पुलिस द्वारा प्रकरण में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |