बज्जू में हुई झड़प के मामले में मुकदमा दर्ज, सरपंच सहित 10 लोग नामजद

बज्जू में हुई झड़प के मामले में मुकदमा दर्ज, सरपंच सहित 10 लोग नामजद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारत बंद के आह्वान में बज्जू कस्बे में दुकान बंद को करने को लेकर प्रदर्शनकारियों व दुकानदार के बीच हुई झड़प के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला बज्जू खालसा निवासी अशोक कुमार पुत्र मोहनराम बिश्नोई ने 10 नामजद लोगों सहित कुछ अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 21 अगस्त को एससी/एसटी आरक्षण के संबंध में भीम आर्मी संभाग स्तरीय प्रभारी कैलाश चंदेल के नेतृत्व में 200 से 250 लोगों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन देने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। करीब एक बजे रैली के रूप में कृषि उपज मंडल के सामने से रवाना होकर एसडीएम कार्यालय जा रहे थे। इस दौरान कस्बा बज्जू के मार्केट में रैली में जा रहे कुछ लोगों द्वारा दुकान खोलने की बात पर दुकानदार अशोक कुमार निवासी बज्जू से मारपीट की। जिस पर दोनों को समझाईश कर अलग-अलग किया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कैलाश चंदेल बरसलपुर, कालूराम मेघवाल गोगडियावाला, गणपतराम, सुरजाराम मेघवाल, चेतराम मेघवाल, विकास मेघवाल, किसन, देवाराम, मनमोहन सोलंकी, राजूराम मेघवाल सरपंच छोटा फुलासर व 50-60 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |