[t4b-ticker]

ब्रेकिंगः राजस्थान में पिछले 24 घंटे में दो मौत, 127 नए पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 1478

खुलासा न्यूज, जयपुर । राजस्थान में कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में दो पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। 127 नए पॉजिटिव नए केस सामने आए है। दोनों की मौत जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हुई है। राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की मौतों का ग्राफ 23 पहुंच गया है। सर्वाधिक 48 केस जोधपुर और 27 केस नागौर में सामने आए है। अजमेर में पांच , भरतपुर में 17, बीकानेर में दो, जयपुर में 16, जैसलमेर में एक , झुंझुनू एक, कोटा में दो, झालावाड में दो, हनुमानगढ़ में एक और सवाईमाधोपुर में पांच पॉजिटिव चिन्हित हुए है। ऐसे में प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1478 पहुंच गया है ।

Join Whatsapp