भारत बंद के दौरान बीकानेर बंद का मिलजुला असर रहा, पूरा प्रशासन रहा अलर्ट मोड पर

भारत बंद के दौरान बीकानेर बंद का मिलजुला असर रहा, पूरा प्रशासन रहा अलर्ट मोड पर

भारत बंद के दौरान बीकानेर बंद का मिलजुला असर रहा, पूरा प्रशासन रहा अलर्ट मोड पर

बीकानेर। सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी/एसटी वर्ग के आरक्षण वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में आज विभिन्न संगठनों की ओर से किये गये भारत बंद के तहत संघर्ष समिति की ओर से केईएम रोड से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। रैली के दौरान हाथ में नीले झंड़े लिये समर्थक आरक्षण में वर्गीकरण का विरोध कर रहे थे। बाद में जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इधर बंद का असर देखने के लिए जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि और एसपी तेजस्वनी गौतम कोटगेट पहुंचे। इस दौरान वहां आंदोलनकारी भी पहुंच गए। आला अधिकारियों को देखने के बाद नारेबाजी और तेज हो गई। बाद में कलेक्टर और एसपी दोनों ही वहां से निकल गए। पूरे जिले में बज्जू को छोडक़र शांतिपूर्वक रहा कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। संभागीय आयुक्त व कलक्टर से पूरा प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा। सडक़ों पर पुलिस की छावनी बना रख दिया था। किसी भी तरह कोई अनहोन नहीं हो इस के लिए बीकानेर में आज सभी निजी एवं सरकारी स्कूल बंद रखी गई है साथ ही बीकानेर में बंद का जिला जिला असर देखा रहा। कोलायत, लूणकरणसर,श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, नोखा व बीकानेर में बंद का मिलाजुला असर रहा। बीकानेर जिले के मुख्य बाजारों एवं मुख्य मार्ग पर पुलिस बल तैनात किया गया है। चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स के अलावा पुलिस तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे के जरिए नजर बनाए हुए हैं। बीकानेर का पूरा प्रशासनिक अमला हर एक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। सुबह 11 बजे तक बीकानेर में शांतिपूर्वक भारत बंद का असर देखा जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |