
मोर्चरी में शिनाख्त करने के लिए रखे शव को कीड़ों ने खाया, अब कैसे होगी पहचान?





खुलासा न्यूज, बीकानेर। सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखे शव का चेहरा कीड़ों ने खा लिया है। मामला लूणकरणसर सरकारी अस्पताल का है। जानकारी के अनुसार गत 16 अगस्त को लुणकरणसर पुलिस को एक अज्ञात शव मिला। जिसकी शिनाख्त के लिए उसे सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। लेकिन मोर्चरी का फ्रीजर खराब होने के कारण शव में कीड़े लग गये और शव के चेहरे को बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया गया है। जिससे अब शव की चेहरा देखकर मृतक की पहचान करना मुश्किल काम हो गया। बताया जा रहा है कि मोर्चरी का डी-फ्रीजर खराब होने के कारण ऐसा हुआ है। अगर ऐसा हुआ है तो इसका जिम्मेदार कौन है? पुलिस व अस्पताल प्रशासन को दोनों को इस बारे में पता होना चाहिए। विभाग को पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


