
एक बार फिर आमने-सामने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम व पूर्व मंत्री गोविंदराम, जानें क्या है मामला






खुलासा न्यूज, बीकानेर। लोकसभा चुनाव के बाद अब एक बार फिर केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल सामने-सामने नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस बार कारण चुनाव नहीं, बल्कि 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान का मामला है। एक तरफ केन्द्रीय कानून मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को दिए फैसले में विपक्ष भ्रम फैला रही है, जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। वहीं पूर्व मंत्री व खाजूवाला पूर्व विधायक गोविंदराम मेघवाल ने भारत बंद का समर्थन किया है।
गोविंदराम मेघवाल ने सोशल मीडिया पर लिखी अपनी प्रतिक्रिया
माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के उप वर्गीकरण व क्रीमीलेयर को लेकर जो अपनी राय दी हैं, उसके विरोध में सम्पूर्ण भारत के अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों के आह्वान पर कल 21 अगस्त को भारत बन्द करने का निर्णय किया गया है,मैं इस बन्द का समर्थन करता हुं।
बीकानेर के सांसद और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने चुप्पी साध रखी हैं जो की दर्शाता हैं की दलित एवं शोषित वर्ग के साथ उनकी कोई सहानुभूति नहीं हैं और वो सिर्फ और सिर्फ मोदीजी के पीछे बैठकर मेज थपथपाने का काम करते हैं,आने वाले समय में इसका विरोध झेलना पड़ेगा और कीमत चुकानी पड़ेगी।


