
ढाणी ले जाकर इतना पीटा की हो गई मौत, हत्या का केस दर्ज






खुलासा न्यूज़ बीकानेर। जिले के दंतौर थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है। जहां रंजिश के चलते एक व्यक्ति को ढाणी ले जाकर इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान भवानी के रूप हुई है जो 9 केएलडी का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार आरोपियों और मृतक में पुरानी रंजिश थी और इसी रंजिश के चलते बीतीरात को आरोपी भवानी को ढाणी ले गए। जहां उसके साथ मारपीट की गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


