बीकानेर आएंगे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, यह है कार्यक्रम

बीकानेर आएंगे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, यह है कार्यक्रम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सचिन पायलट आने वाले दिनों में बीकानेर आएंगे। कांग्रेस के युवा नेता अरूण व्यास ने बताया कि सचिन पायलट का जल्द ही बीकानेर दौरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सभापति स्व.चतुर्भज व्यास के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए पायलट के बीकानेर आने का कार्यक्रम है। आज दूरभाष पर कांग्रेस नेता अरुण व्यास से वार्ता कर व्यक्त की शोक-संवेदनाएं तथा शीघ्र बीकानेर आने की दी जानकारी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा टोंक विधायक सचिन पायलट ने बीकानेर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नगर परिषद के पूर्व सभापति स्व. चतुर्भुज व्यास के निधन पर उनके पौत्र कांग्रेस नेता अरुण व्यास से दूरभाष पर वार्ता कर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की तथा अन्य परिजनों को भी ढाढस बंधाया। इस अवसर पर सचिन पायलट ने शीघ्र बीकानेर आकर श्रद्धासुमन अर्पित करने की जानकारी दी तथा कहा की चेयरमैन साहब के निधन से बीकानेर कांग्रेस को गहरी क्षति हुई तथा स्व. व्यास साहब ने ना सिर्फ अपने कार्यकाल अपितु समूचे जीवन में आमजन की सेवा को अपना लक्ष्य बनाकर कार्य किया है अत: सभी को उनके आदर्श मूल्यों को अपने जीवन में स्थान देना चाहिए। अरुण व्यास ने यह जानकारी देते हुए बताया की स्व .चतुर्भुज व्यास डूंगर कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहें, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव, पीसीसी के सदस्य तथा जिला कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |