
केंद्रीय मंत्री बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा जाएंगे, भाजपा ने बनाया प्रत्याशी






खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीजेपी ने राज्यसभा चुनावों के लिए राजस्थान से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने रवनीत सिंह बिट्टू को प्रत्याशी बनाया है। बिट्टू पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं। बिट्टू मोदी सरकार में रेल राज्य मंत्री हैं। कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला लिया है, इसलिए बिट्टू निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने जा सकते हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है, इसलिए बिट्टू कल ही नामांकन भरेंगे। इससे पहले उनके हरियाणा से चुनाव लडऩे की भी अटकलें चल रही थीं, लेकिन वहां से भाजपा ने वहां से कांग्रेस छोड़कर आईं नेता किरण चौधरी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।


