Gold Silver

तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित अजमेर-अमृतसर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी

तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावितअजमेर-अमृतसर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी
बीकानेर। उत्तर रेलवे द्वारा फिरोजपुर मण्डल पर तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 22.08.24 व 24.08.24 को अजमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर-लोहियां खास-जालन्धर सिटी होकर संचालित होगी।

Join Whatsapp 26