
बीकानेर: वन क्षेत्र से कर रहे थे जिप्सम की चोरी, बीट इंचार्ज मौके पर पहुंचे तो ट्रैक्टर मालिक हो गया फरार





बीकानेर: वन क्षेत्र से कर रहे थे जिप्सम की चोरी, बीट इंचार्ज मौके पर पहुंचे तो ट्रैक्टर मालिक हो गया फरार
बीकानेर। खाजूवाला उपखण्ड क्षेत्र में रात के अंधेरे में वन विभाग की भूमि से अवैध रूप से जिप्सम चोरी करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर वन-विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी है। वहीं ट्रैक्टर मालिक मौके से फरार हो गया है। दंतौर रेंज अधिकारी भरवेंद्र सिंह ने बताया कि रेंज के गांव सामरदा के वन क्षेत्र से ट्रैक्टर-ट्रॉली में जिप्सम भरने की शिकायत मिली थी। इस पर सहायक वनपाल एवं सामरदा बीट इंचार्ज दिव्यप्रकाश मीणा के साथ टीम मौके पर पहुंची। टीम ने देखकर ट्रैक्टर मालिक मौके से फरार हो गया। इस पर वन-विभाग की टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को खाजूवाला 3 केजेडी स्थित नर्सरी में खड़ा करवाया गया है। इस कार्रवाई में सामरदा वन समिति के अध्यक्ष मोहमद रजाक का सहयोग मिला।

