
कांग्रेसी पार्षदों ने कल्ला को बताई पीड़ा
















बीकानेर। शहर के पार्षदों ने रविवार को कांग्रेस नेता महेंद्र कल्ला और पीसीसी सचिव राजकुमार किराडू से मुलाकात की तथा लॉक डाउन एवं कर्फ्यू के कारण वार्ड क्षेत्रों में आ रही व्यवहारिक परेशानियों से अवगत करवाया। वार्ड नम्बर 56 के पार्षद शिव शंकर बिस्सा नें बताया कि जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री मुहैया करवाने के लिए सूचियां बनाकर प्रशासन को दे दी गई हैं, लेकिन बहुत बड़ी सारे पात्र लोगों को आज तक यह सामग्री पहुंची नहीं है। जिला प्रशासन की ओर से बार-बार बीएलओ और पटवारियों द्वारा सर्वे के नाम पर टाइम पास किया जा रहा है। इससे लोगों की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। पार्षदों ने इस व्यवस्था पर रोष व्यक्त किया तथा जल्दी से जल्दी यह सामग्री उपलब्ध करवाने की मांग की। कल्ला और ने इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए सूचियां संकलित करके जिला कलक्टर के माध्यम से त्वरित क ार्यवाही करवाने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में सरकार की मंशा के अनुसार किसी व्यक्ति को वेवजह परेशान नहीं होने दिया जाएगा तथा राहत सामग्री शीघ्र ही उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर पार्षद गौरीशंकर,प्रफुल हटिला,जावेद पडि़हार,हजारी देवड़ा,कुसुम भाटी,वसीम खिलजी,शांति लाल मोदी,पूनमþज्योति,मोहम्मद रफीक,पारश मारु,ताहिर खान शामिल रहे। इन सब पार्षदों ने वंचितों की सूचियां महेंद्र कल्ला को जमा करवाई।


