छेड़छाड़ का आरोपी नर्सिंग ऑफिसर सस्पेंड, चिकित्सा मंत्री ने जारी किए आदेश, अस्पताल में प्रशिक्षु नर्स से की बदसलूकी

छेड़छाड़ का आरोपी नर्सिंग ऑफिसर सस्पेंड, चिकित्सा मंत्री ने जारी किए आदेश, अस्पताल में प्रशिक्षु नर्स से की बदसलूकी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू के गवर्मेंट डीबी अस्पताल में प्रशिक्षु नर्स के साथ बदसलूकी के मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग ऑफिसर सुभाष चंद्र सिहाग को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर विभाग ने तुरंत प्रभाव से नर्सिंग ऑफिसर सुभाष चंद्र सिहाग को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड अवधि के दौरान सिहाग का मुख्यालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय, जयपुर रहेगा।

गौरतलब है कि शनिवार दोपहर दूधवाखारा पुलिस ने प्रशिक्षु नर्स के पर्चा बयान के आधार पर नर्सिंग ऑफिसर सुभाष चंद्र सिहाग के खिलाफ छेड़छाड़ करने और एससीएसटी की धाराओं में मामला दर्ज किया था। इससे पहले 20 वर्षीय प्रशिक्षु नर्स ने नर्सिंग ऑफिसर की इन हरकतों की वजह से परेशान होकर शुक्रवार की शाम घर में ही जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड करने का भी प्रयास किया था। जिसको गंभीर हालत में परिवार के लोगों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया।मगर उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया। फिलहाल प्रशिक्षु नर्स का अस्पताल के आईसीयू वार्ड के इलाज चल रहा है। इससे पहले शनिवार शाम डीएसपी सुनील झाझडीया ने डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का मौका मुआयना भी किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |