
पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब और वेटेरन्स क्रिकेट इंडिया के तत्वावधान होगा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन






पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब और वेटेरन्स क्रिकेट इंडिया के तत्वावधान होगा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
खुलासा न्यूज़। पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब और वेटेरन्स क्रिकेट इंडिया (VCI) के तत्वावधान में आगामी 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2024 तक बीकानेर, राजस्थान में ओवर60 प्रीमियर कप का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य वरिष्ठ खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करना है।
पॉलिश्ड बाउंड्रिज क्रिकेट क्लब के मैनेजर सुनील जोशी, सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी ने बताया कि बीकानेर में इस आयु वर्ग का ये पहला टूर्नामेंट होगा और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें देशभर से कई प्रतिष्ठित खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें कुल चार टीमें भाग लेंगी और सभी लीग मैच 40 ओवर के होंगे और फाइनल 20 ओवर का। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी अपने खेल कौशल और खेल भावना का परिचय देंगे, जो कि हर आयु वर्ग के लिए प्रेरणादायक होगा।
हमारा प्रयास है कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से खेल को जीवन के हर पड़ाव में प्रोत्साहित किया जाए और बुजुर्गों को सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। बीकानेर की ऐतिहासिक भूमि पर आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव होगा। पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब और वीसीआई (VCI) सभी खेल प्रेमियों से इस आयोजन में भाग लेने और इसका आनंद लेने का आग्रह करते हैं।


