
बीकानेर में बाइक सवार लुटेरे पब्लिक पार्क से व्यक्ति से छीन ले गए मोबाइल






बीकानेर में बाइक सवार लुटेरे पब्लिक पार्क से व्यक्ति से छीन ले गए मोबाइल
खुलासा न्यूज़ । शहर में छीना झपटी करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। लूटेरे कुछ ही सैकड़ों में अपने काम को अंजाम देकर बड़ी चालाकी से निकल जाते है। ऐसी ही खबर सामने आयी है सदर पुलिस थाना क्षेत्र से। जहां पब्लिक पार्क से एक व्यक्ति के हाथ से बाइक सवार मोबाइल छीनकर ले गए। इस सम्बध में चौतीना कुंआ क्षेत्र के रहने वाले विजय कुमार राजपूत ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 17 अगस्त की सुबह वह घूम रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए युवक उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


